Page Loader
अर्बन कंपनी मार्च के अंत तक 3,000 करोड़ रुपये का IPO करेगी दाखिल
अर्बन कंपनी 3,000 करोड़ रुपये का IPO करेगी दाखिल

अर्बन कंपनी मार्च के अंत तक 3,000 करोड़ रुपये का IPO करेगी दाखिल

Jan 14, 2025
01:07 pm

क्या है खबर?

होम सर्विसेज स्टार्ट-अप अर्बन कंपनी इस साल प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) दाखिल करने की तैयारी कर रही है। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, अर्बन कंपनी जल्द 3,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसी प्रमुख वित्तीय कंपनियों को अपनी मदद के लिए चुना है। अर्बन कंपनी ने इस साल मार्च के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा करने की योजना बनाई है।

व्यवसाय

30 से ज्यादा शहरों में काम कर रही अर्बन कंपनी

अर्बन कंपनी भारत के 30 से ज्यादा शहरों में काम कर रही है और सिंगापुर और सऊदी अरब जैसे देशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुकी है। हर महीने प्लेटफॉर्म पर औसतन 22 लाख ऑर्डर आते हैं और हर ऑर्डर की औसत कीमत 1,290 रुपये होती है। वित्त वर्ष 24 में, कंपनी के 57,000 भागीदारों ने कुल 2.3 करोड़ सेवाएं प्रदान कीं, जो इसकी सफलता और विस्तार को दर्शाता है। IPO को लेकर जल्द और जानकारी सामने आएगी।

 मूल्यांकन 

कंपनी का मूल्यांकन और निवेशकों का योगदान

अर्बन कंपनी का मूल्यांकन जून, 2021 में 2.1 अरब डॉलर (लगभग 180 अरब रुपये) था और इसे वैश्विक निवेश समूह प्रोसस द्वारा समर्थन प्राप्त है। पिछले साल ही अर्बन कंपनी ने प्रमुख निवेशकों, जैसे प्रोसस, ड्रैगनियर और वेलिंगटन मैनेजमेंट से 25.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) का निवेश प्राप्त किया था। इस निवेश का उद्देश्य कंपनी के विकास को बढ़ावा देना और उसे और भी अधिक मजबूत बनाना है।