UPL संस्थापक रज्जू श्रॉफ हेयर ऑयल कंपनी में करते थे काम, आज इतनी है उनकी संपत्ति
कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड (UPL) के संस्थापक रजनीकांत देवीदास श्रॉफ उर्फ रज्जू श्रॉफ भारत के जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका जन्म साल 1934 में गुजरात में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए उन्होंने मुंबई के खालसा कॉलेज में दाखिला लिया। पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने अपने पिता के बालों का तेल बनाने वाली कंपनी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग में काम करना शुरू कर दिया।
रज्जू श्रॉफ की संपत्ति
रज्जू ने 29 मई, 1969 को यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड की स्थापना की, जिसे आज UPL लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। कंपनी फसलों की सुरक्षा के लिए केमिकल्स बनाती है और वर्तमान में इसमें 10,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। 2021 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें भारत का 'फसल संरक्षण राजा' भी माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रज्जू की अनुमानित संपत्ति 132 अरब रुपये से अधिक है।