
UPI इन मोबाइल नंबरों पर 1 अप्रैल से नहीं करेगा काम
क्या है खबर?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए 1 अप्रैल, 2025 से नए नियम लागू होंगे।
अगर आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से निष्क्रिय है, तो बैंक अकाउंट से उसकी लिंकिंग हटाई जा सकती है। NPCI के इस फैसले का उद्देश्य साइबर फ्रॉड को रोकना और पेमेंट सुरक्षा को बढ़ाना है।
आपका पुराना नंबर बदला गया है या बंद हो चुका है, तो जल्द से जल्द अपने बैंक में नया नंबर अपडेट करवाएं।
डिलीट
पुराने नंबर से लिंक बैंक अकाउंट हो सकता है डिलीट
अगर आपका मोबाइल नंबर काफी समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो टेलीकॉम कंपनियां उसे किसी अन्य व्यक्ति को असाइन कर सकती हैं।
इससे UPI में गड़बड़ी का खतरा बढ़ जाता है। NPCI ने बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे ऐसे निष्क्रिय नंबरों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करें।
आपका नंबर अगर इस स्थिति में आता है, तो आपका बैंक अकाउंट UPI से अनलिंक हो सकता है, जिससे लेनदेन में बाधा आ सकती है।
काम
UPI पेमेंट जारी रखने के लिए तुरंत करें ये काम
UPI सेवाओं में रुकावट से बचने के लिए अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को जल्द जांच लें।
अगर आपका नंबर बदला गया है या बंद हो चुका है, तो उसे तुरंत अपडेट करवाएं। इसके लिए अपने बैंक या संबंधित UPI ऐप के माध्यम से नई जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
समय पर अपडेट न करने से आपका अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है, जिससे आपको भुगतान में परेशानी हो सकती है।