
अप्रैल में UPI से रोजाना हुए करीब 60 करोड़ लेन-देन
क्या है खबर?
देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है।
अप्रैल, 2025 में रोजाना होने वाले UPI लेन-देन करीब 60 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गए। पूरे महीने रोजाना 59.6 करोड़ लेन-देन दर्ज हुए, जो मार्च के 59 करोड़ से अधिक हैं।
लेन-देन की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, जिससे यह साफ है कि लोग अब तेजी से डिजिटल भुगतान की ओर बढ़ रहे हैं और नकद से दूरी बना रहे हैं।
रकम
UPI से कितनी रकम का हुआ लेन-देन?
अप्रैल में UPI के जरिए कुल 24 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जो मार्च के 24.8 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। यह लगातार 12वां महीना रहा जब कुल मासिक लेन-देन 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
इस महीने कुल 17.9 अरब लेन-देन दर्ज किए गए, जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 50.7 प्रतिशत ज्यादा हैं। लेन-देन की रकम में भी 21.9 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज हुई है, जो रफ्तार को दर्शाता है।
इस्तेमाल
फास्टैग और IMPS का भी बढ़ा इस्तेमाल
टोल और पार्किंग में उपयोग होने वाले फास्टैग से रोजाना 1.27 करोड़ लेन-देन हुए, जो मार्च के 1.22 करोड़ से ज्यादा हैं।
इसमें 17 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। अप्रैल में इस माध्यम से 227 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जो मार्च के 219 करोड़ रुपये से अधिक है।
IMPS से रोजाना लेन-देन 1.49 करोड़ तक पहुंच गया, जो मार्च में कम था। इससे साफ है कि अन्य डिजिटल माध्यम भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।