LOADING...
बदल गए UPI से जुड़े कई नियम, यहां जानिए क्या कुछ हुआ बदलाव 
आज से बदल गए UPI से जुड़े कई नियम

बदल गए UPI से जुड़े कई नियम, यहां जानिए क्या कुछ हुआ बदलाव 

Aug 01, 2025
08:21 am

क्या है खबर?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने 1 अगस्त से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के कई नियमों को बदल दिया है। नियमों में बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि सिस्टम पर दबाव कम हो और ट्रांजैक्शन जल्दी और सही से हो सकें। नए नियमों में बैलेंस चेक करने की सीमा, ऑटो-डेबिट का समय तय करना और सर्वर पर लोड घटाने के उपाय शामिल हैं, जो डिजिटल भुगतान को और बेहतर बनाएंगे।

#1

बैलेंस चेक और बैंक जानकारी देखने की सीमा

अब आप हर UPI ऐप पर दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। हर लेनदेन के बाद बैलेंस खुद दिखेगा, ताकि बार-बार जांचने की जरूरत न पड़े। इसके साथ ही, अगर आप बैंक की सूची देखना चाहते हैं तो वह भी सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे। ये सीमा मोबाइल नंबर से जुड़े अकाउंट्स को देखने पर लागू होगी और अगर कोई प्रयास फेल हो जाए तो फिर से देखने की अनुमति आपसे ली जाएगी।

#2

ऑटो-डेबिट अब दिन में खास समय पर ही 

अब UPI के जरिए किए जाने वाले ऑटो-डेबिट, जैसे OTT सब्सक्रिप्शन या EMI भुगतान, सिर्फ सुबह 10:00 बजे से पहले या रात 09:30 बजे के बाद ही किए जाएंगे। इसका मकसद दिन के सबसे व्यस्त समय यानी पीक आवर्स में सिस्टम पर बोझ कम करना है। इससे लेनदेन में देरी नहीं होगी और बैंकिंग सर्वर पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा। यह नियम सभी प्रकार के ऑटो पेमेंट पर लागू होगा।

#3

नियम नहीं मानने पर हो सकती है सख्त कार्रवाई

अगर कोई ऐप या बैंक इन नए नियमों का पालन नहीं करता है, तो NPCI उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। वह UPI API एक्सेस को बंद कर सकता है या नए यूजर्स को जोड़ने से रोक सकता है। इसके अलावा, ऑटो-डेबिट लेनदेन में अगर कोई भुगतान असफल होता है, तो सिर्फ 3 बार ही दोबारा कोशिश की जा सकेगी। कुल 4 प्रयासों में भुगतान पूरा नहीं हुआ तो फिर प्रक्रिया रोक दी जाएगी।