Page Loader
ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवरों को 1,475 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुई उबर
ऑस्ट्रेलिया में उबर करोड़ों रुपये के समझौते को तैयार हो गई है

ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवरों को 1,475 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुई उबर

Mar 18, 2024
11:14 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में एक मुकदमे में समझौता करने के लिए उबर लगभग 1,475 करोड़ रुपये चुकाने पर सहमत हो गई है। दरअसल, करीब 8,000 टैक्सी मालिकों और ड्राइवरों की तरफ से एक कानूनी कंपनी ने उबर के खिलाफ मुकदमा किया था। इसमें कहा गया था कि उबर के ऑस्ट्रेलिया में आने से उनकी आमदनी खत्म हो गई है। इस मुकदमे में उबर ने सुनवाई के दौरान कई दलीलें दीं, लेकिन अब वह इसमें समझौते को तैयार हो गई है।

प्रतिक्रिया

उबर ने क्या कहा? 

उबर ने एक बयान में कहा कि 2018 से उसने राष्ट्रीय स्तर पर कई मुआवजा योजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस प्रस्तावित समझौते के साथ वह पुराने मामलों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही है। हालांकि, कंपनी ने इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। उबर ने कहा कि इस समझौते को अंतिम रूप देकर अदालत में जमा करने से पहले कोई जानकारी देना अनुचित होगा।

मुकदमा

2019 में उबर के खिलाफ किया गया था मुकदमा

उबर के खिलाफ यह मामला 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था। अभी उबर यह रकम चुकाने पर सहमत हुई है, लेकिन किसी भी तरह का भुगतान करने से पहले उसे अदालत से इसे मंजूरी दिलानी होगी। बता दें कि सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय वाली कंपनी उबर की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह दुनियाभर के 70 देशों और 10,000 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं संचालित करती है।