
ट्विटर और ईटोरो ने की साझेदारी, यूजर्स को रियल-टाइम मिलेगी स्टॉक और उनकी कीमत की जानकारी
क्या है खबर?
ट्विटर और ट्रेडिग और निवेश प्लेटफॉर्म ईटोरो ने एक साझेदारी की है।
ईटोरो ने गुरुवार को कहा कि ट्विटर के साथ साझेदारी से यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी, स्टॉक और निवेश से जुड़ी अन्य फाइनेंशियल एसेट्स की रियल-टाइम कीमतों की जानकारी दी जाएगी।
ट्रेडिग डाटा ट्विटर के कैशटैग फीचर के जरिए उपलब्ध होगा।
यूजर्स के पास ये भी विकल्प होगा कि वो ट्विटर के जरिए सीधे ईटोरो की साइट पर जा सकें और निवेश कर सकें।
ट्विटर
यूजर्स लाइव स्टॉक और क्रिप्टोकरेंसी का लाइव प्राइज चार्ट देख पाएंगे
ट्विटर 2022 में लॉन्च किए गए कैशटैग फीचर का अपग्रेड वर्जन रोलआउट कर रही है। इसके जरिए यूजर्स लाइव स्टॉक, क्रिप्टोकरेंसी और एक्सेंज ट्रेड फंड्स आदि का लाइव प्राइज चार्ट देख पाएंगे।
यूजर्स पहले मार्केट-चार्टिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिग व्यू के जरिए रियल-टाइम ट्रेडिग डाटा देखते थे और इसकी कुछ सीमाएं भी थीं। इसके जरिए केवल S&P 500 इंडेक्स और टेस्ला जैसी कुछ कंपनियों के शेयर ही देखे जा सकते थे।
जानकारी
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कैशटैग
ईटोरो के मुताबिक, सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कैशटैग $TSLA, $SPY (SPDR S&P 500 ETF) और $BTC हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लगभग 42 करोड़ सर्च में कैशटैग फीचर का इस्तेमाल किया गया।
निवेश
आसान है नए फीचर को इस्तेमाल करना
अब यूजर्स के पास ऐसेट की जानकारी पाने और निवेश के लिए ईटोरो का भी विकल्प होगा। इस फीचर को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
यूजर्स जिस स्टॉक के बारे में जानकारी चाहते हैं, ट्विटर के सर्च टैब में जाकर उसके टिकर सिंबल के आगे डॉलर साइन एंटर कर दें। इसके बाद ये प्लेटफॉर्म ट्रेडिग व्यू के जरिए स्टॉक की कीमत और उससे जुड़ी जानकारी दिखाएगा और वहीं यूजर्स को "व्यू ऑन ईटोरो" बटन भी दिखेगा।
बदलाव
एलन मस्क के नए प्लान का हिस्सा तो नहीं है ईटोरो?
एलन मस्क ट्विटर में बड़े बदलाव करने में लगे हैं। ईटोरो की साझेदारी भी उसी का एक हिस्सा हो सकती है।
दरअसल, ऐलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि ट्विटर को वीचैट जैसे ऐप में बदलना होगा या कुछ नया करना होगा।
हालांकि, अभी यह नहीं पता कि मस्क ट्विटर को ही वीचैट जैसा ऐप बनाएंगे या फिर 'X' को वीचैट की तरह बनाना चाहते हैं और ट्विटर को X में ही इंटीग्रेट कर देंगे।
ऐप
ट्विटर का X कॉर्प में हुआ विलय
बीते दिन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर का X कॉर्प में विलय हो गया है और ये अब स्वतंत्र कंपनी नहीं रह गई है। इसके बाद ट्विटर को लेकर कई तरह की अटकलें जारी हैं।
एलन मस्क के बारे में कहा जा रहा है कि वो चीन के वीचैट की तरह एक सुपर ऐप बनाना चाहते हैं, जिसके जरिए सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, टिकट बुकिंग, चैटिंग और ऑनलाइन शॉपिंग सहित कई काम किए जा सकें।
एवरीथिंग
जानें मस्क का X प्लान
X कॉर्प एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। मस्क के मुताबिक, X एक "एवरीथिंग ऐप" है। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें सिर्फ 'X' लिखा था। इससे X को लेकर मस्क का झुकाव एक बार फिर उभर कर आया।
एवरीथिंग ऐप बनाने में मस्क की दिलचस्पी तब से ही है, जब उन्होंने वर्ष 1999 के आसपास X.com नाम से एक ऑनलाइन पेमेंट कंपनी की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने X.com का पेपल में विलय कर दिया।