
लक्ष्मी वेणु पारिवारिक व्यवसाय TVS ग्रुप में दे रहीं अपना योगदान, जानिए संपत्ति
क्या है खबर?
TVS ग्रुप की कंपनी सुंदरम क्लेटन लिमिटेड (SCL) की प्रबंधक निदेशक लक्ष्मी वेणु एक भारतीय व्यवसायी हैं।
वह चेन्नई स्थित TVS ग्रुप की उत्तराधिकारी भी हैं, जिसकी स्थापना उनके परदादा टीवी सुंदरम अयंगर ने की थी।
लक्ष्मी का जन्म 1983 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
उन्होंने वारविक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।
संपत्ति
लक्ष्मी वेणु की संपत्ति
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लक्ष्मी ने पारिवारिक व्यापार TVS ग्रुप में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने 2018 में जोधपुर में एक निजी समारोह में महेश गोगिनेनी से शादी की।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, उनकी विशेषज्ञता व्यवसाय रणनीति, कॉर्पोरेट मामले, प्रोडक्ट डिजाइन, सेल्स और मार्केटिंग है। वह टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड की निदेशक भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी वेणु की अनुमानित कुल संपत्ति 74 करोड़ रुपये से भी अधिक है।