डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद ट्रंप-थीम वाले मीमकॉइन में दर्ज हुई बढ़त
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में एक रैली में जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले के बाद ट्रंप-थीम वाले प्रमुख मीमकॉइन, MAGA (TRUMP) की कीमत में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है। कारोबारी दिन ही शुरुआत में 6.31 डॉलर पर कारोबार करते हुए MAGA कुछ ही मिनटों में 10.36 डॉलर पर पहुंच गया। इससे इसका मार्केट कैप 29.3 करोड़ डॉलर (लगभग 2,448 करोड़ रुपये) से बढ़कर 46.9 करोड़ डॉलर (3,919 करोड़ रुपये) हो गया।
अन्य मीमकॉइन में भी दर्ज हुई वृद्धि
ट्रंप से संबंधित अन्य मीमकॉइन में भी इस हमले के बाद बड़ी वृद्धि देखी गई। सोलाना-आधारित ट्रेम्प (TREMP) ने एक घंटे के भीतर 63 प्रतिशत की वृद्धि की, जबकि MAGA Hat (MAGA) ने भी कुछ समय के लिए 21 प्रतिशत की वृद्धि की। एशिया में दक्षिण कोरिया में रक्षा और परमाणु ऊर्जा शेयरों में भी वृद्धि देखी गई, जो ट्रंप के फिर से चुने जाने की उम्मीदों से इन क्षेत्रों को लाभ पहुंचाने के कारण बढ़ी।
बिटकॉइन में भी बढ़त
ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद बिटकॉइन भी 2 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। क्रिप्टोकरेंसी 8.6 प्रतिशत बढ़कर 62,508 डॉलर पर पहुंच गई, जो 2 सप्ताह का उच्चतम स्तर 62,698 डॉलर था। बता दें, इस जानलेवा हमले में गोली ट्रंप के कान को छूकर गई। अब वह ठीक हैं। इस गोलीबारी में रैली में मौजूद एक समर्थक की मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।