LOADING...
ट्रंप-मस्क विवाद से टेस्ला को बड़ा नुकसान, बाजार मूल्य एक दिन में 12,900 अरब रुपये घटा
ट्रंप-मस्क विवाद से टेस्ला को बड़ा नुकसान

ट्रंप-मस्क विवाद से टेस्ला को बड़ा नुकसान, बाजार मूल्य एक दिन में 12,900 अरब रुपये घटा

Jun 06, 2025
08:48 am

क्या है खबर?

एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच खुले विवाद के बाद टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। गुरुवार (5 जून) को कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत टूट गए, जिससे टेस्ला का बाजार मूल्य करीब 150 अरब डॉलर (लगभग 12,900 अरब रुपये) घट गया। निवेशकों को चिंता है कि यह राजनीतिक विवाद टेस्ला के कारोबार और मस्क की दूसरी कंपनियों के भविष्य पर बुरा असर डाल सकता है। इस कारण बाजार में बेचैनी बढ़ गई है।

विवाद

ट्रंप-मस्क के बीच क्या है विवाद? 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के बजट बिल की आलोचना की, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की बात थी। ट्रंप ने जवाब में कहा कि मस्क इसलिए नाराज हैं, क्योंकि वे सरकारी फायदे खो रहे हैं। इस बहस ने तूल पकड़ लिया और टेस्ला के शेयरों की भारी बिकवाली हुई। यह विवाद मस्क और टेस्ला की सरकार से जुड़ी योजनाओं के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

खतरा

नियमों में बदलाव से रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट को खतरा

टेस्ला ने बिना ड्राइवर वाली रोबोटैक्सी तकनीक को भविष्य का रास्ता बताया है, लेकिन सरकार के नए नियम उनके रास्ते में रुकावट बन सकते हैं। अमेरिका के नियामक विभाग टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक की जांच कर रहे हैं। अधिकतर कंपनियां लिडार और रडार का उपयोग करती हैं, लेकिन टेस्ला सिर्फ कैमरों पर निर्भर है। अगर सरकार लिडार को अनिवार्य बनाती है, तो टेस्ला को बड़ा नुकसान हो सकता है और विकास में देरी आएगी।

आशंका

सब्सिडी खत्म होने से टेस्ला को हो सकता है भारी घाटा

ट्रंप के नए बजट बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मिलने वाली लगभग 6.50 लाख रुपये की सब्सिडी को 2025 के अंत तक खत्म करने का प्रस्ताव है। अगर ऐसा होता है, तो टेस्ला को हर साल लगभग 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। उसे विनियामक क्रेडिट से मिलने वाले लगभग 17,200 करोड़ रुपये भी खतरे में पड़ सकते हैं। इस राजनीतिक टकराव ने टेस्ला की बिक्री, लाभ और निवेशकों के भरोसे तीनों को प्रभावित किया है।