डोनाल्ड ट्रंप ने टिक-टॉक के प्रतिबंध पर लगाई रोक, जानिए कितने दिनों की मिली मोहलत
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध को अस्थायी रूप से रोक दिया। इससे ऐप की मूल कंपनी बाइटडांस को एक समझौते के लिए 75 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया।
वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म को यह जीवनदान ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले कार्य में हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से मिला है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पास टिक-टॉक के लिए एक गर्मजोशी भरा स्थान है।"
आदेश
आदेश में ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने आदेश में कहा, "मैं अटॉर्नी जनरल को आज से 75 दिनों की अवधि के लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दे रहा हूं, ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने का उचित तरीका निर्धारित करने का अवसर मिल सके।"
आगे कहा, "यह राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करता है और साथ ही लाखों अमेरिकियों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले संचार प्लेटफॉर्म को अचानक बंद होने से बचाता है।"
कारण
इस कारण ट्रंप ने दिया यह आदेश
इस कदम से टिक-टॉक को अमेरिकी प्रतिबंध से राहत मिल गई है, जो कि बाइटडांस द्वारा विनिवेश की आवश्यकता वाले कानून का पालन करने से इनकार करने के बाद रविवार (19 जनवरी) को प्रभावी हुआ था।
ट्रंप ने पिछले दिनों इसकी समय सीमा बढ़ाने का वादा किया था। पिछले साल टिक-टॉक में शामिल होने के बाद से उनके लगभग 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए।
इसके लिए उन्होंने युवा मतदाताओं में लोकप्रियता हासिल करने का श्रेय इस प्लेटफॉर्म को दिया।