TRAI वाॅयस-ओनली प्लान की करेगी समीक्षा, कंपनियों को दिया यह आदेश
क्या है खबर?
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) मौजूदा नियामक प्रावधानों के अनुरूप नई पेश की गई वॉयस और SMS-ओनली प्लांस की समीक्षा करेगी।
टेलीकॉम कंपनियों की ओर से डाटा की बाध्यता खत्म किए केवल वॉयस और SMS के लिए नए प्लांस लॉन्च किए हैं। साथ ही उन्हें 7 कार्य दिवसों में इसकी सूचना प्राधिकरण को देनी होगी। इसके बाद नियामक इनकी समीक्षा करेगा।
ये वॉयस-ओनली प्लान 23 दिसंबर को जारी TRAI के एक निर्देश के बाद पेश किए गए थे।
आदेश
नियामक ने क्या कहा?
नियामक ने एक्स पोस्ट में कहा, "TRAI के संज्ञान में आया है कि हाल ही में कुछ सेवा प्रदाताओं ने वॉयस/SMS-ओनली पैक लॉन्च किए हैं, जिन्हें लॉन्च की तारीख से 7 कार्य दिवसों के भीतर TRAI को सूचित किया जाएगा।"
आगे कहा, "TRAI मौजूदा नियामक प्रावधानों के अनुसार हाल ही में लॉन्च किए गए वाउचर की जांच करेगा।"
प्राधिकरण ने 23 दिसंबर को टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 30 दिनों के भीतर ऐसे टैरिफ पैक लॉन्च करने का आदेश दिया था।
ट्विटर पोस्ट
TRAI ने किया यह पोस्ट
It has come to notice of TRAI that recently few service providers have launched voice and SMS only packs which will be reported to TRAI with in seven working days from the date of launch. The recently launched vouchers will be examined by TRAI as per extant regulatory provisions.
— TRAI (@TRAI) January 24, 2025
फायदा
करोड़ों लोगों को होगा फायदा
प्राधिकरण का मानना है कि ये प्लान उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी, जिन्हें डाटा सर्विस की आवश्यकता नहीं है।
इस फैसले से 2G यूजर्स समेत उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन अब तक उन्हें रिचार्ज प्लान में डाटा की कीमत चुकानी पड़ती थी।
देश में अभी भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो मोबाइल पर डाटा का उपयोग नहीं करते हैं। यह 2 सिमकार्ड वालों के लिए भी फायदेमंद होगा।
प्लान
इन कंपनियों ने लॉन्च नए प्लान
एयरटेल और जियो दोनों ने समान वैधता अवधि वाले नो-डाटा प्लान पेश किए हैं। उनके वार्षिक प्लान असीमित वॉयस कॉल और 3,600 SMS की पेशकश करते हैं, जिनकी कीमत एयरटेल के लिए 1,959 रुपये और जियो के लिए 1,958 रुपये है।
84 दिन के लिए जियो ने 458 रुपये का प्लान पेश किया है, जबकि एयरटेल ने 499 रुपये का प्लान पेश किया है।
वोडाफोन-आइडिया ने 270 दिनों की वैधता वाला 1,460 रुपये का वॉयस-ओनली प्लान लॉन्च किया है।