टेस्ला शोरूम के बाहर जमकर हुआ विरोध-प्रदर्शन, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सरकारी खर्च में कटौती करने के लिए की जा रही छंटनी के खिलाफ अमेरिका में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
इसके लिए प्रदर्शनकारियों ने मस्क की कंपनी टेस्ला के स्टोर्स को अपने विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बनाया है।
उनका उद्देश्य ग्राहकों को टेस्ला की गाड़ियां खरीदने से हतोत्साहित करने और कंपनी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना है। ये प्रदर्शन वाशिंगटन में मस्क की विघटनकारी भूमिका के खिलाफ प्रतिक्रिया है।
प्रदर्शन
कहां-कहां हुआ प्रदर्शन?
एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के विरोध में शनिवार को प्रदर्शनकारी टेस्ला स्टोर के बाहर एकत्र हुए।
उन्होंने टक्सन, सेंट लुइस, न्यूयॉर्क सिटी, डेटन, चार्लोट और पालो ऑल्टो सहित कई शहरों में 50 से अधिक जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किए।
इस महीने के अंत में इंग्लैंड, स्पेन और पुर्तगाल में और प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई है। उदारवादी समूहों की ओर से DOGE के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को 'टेस्ला टेकडाउन' नाम दिया है।
उग्रता
कई जगह प्रदर्शन हुआ उग्र
टेस्ला शोरूम के बाहर यह प्रदर्शन कुछ स्थानों पर उग्र भी होता दिखा। न्यूयॉर्क सिटी में टेस्ला डीलरशिप के बाहर लगभग 300 लोग इकट्ठे हुए, जिसके कारण पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
कोलोराडो में एक महिला पर स्थानीय टेस्ला डीलरशिप में मोलोटोव कॉकटेल और स्प्रे-पेंटिंग नाजी कारों के साथ इमारत में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया गया।
ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से टेस्ला के शेयर में लगभग एक तिहाई की गिरावट आई है।
नुकसान
प्रदर्शनकारियों की क्या है मंशा?
बोस्टन के प्रदर्शनकारी नाथन फिलिप्स ने कहा, "हम हर जगह शोरूम में आकर और टेस्ला का बहिष्कार करके और बाकी सभी को बाहर निकलने, अपने स्टॉक बेचने, अपनी टेस्ला कार बेचने के लिए कहकर टेस्ला को प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।"
एक सेवानिवृत्त संघीय कार्यकर्ता कैरिना कैंपोवासो ने कहा, "ट्रंप और मस्क के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से पटरी से उतर गई है और हम इसे रोकने के लिए यहां हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सुनेंगे।"