
टेस्ला ने दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ किया बैटरी आपूर्ति का बड़ा सौदा, जानिए वजह
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने LG एनर्जी सॉल्यूशन (LGES) के साथ 4.3 अरब डॉलर (करीब 370 अरब रुपये) का एक बड़ा बैटरी सौदा किया है। दिग्गज कंपनी का लक्ष्य बैटरी पैक जैसे प्रमुख कंपोनेंट के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करना है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का टेस्ला के साथ अगस्त, 2027 से जुलाई, 2030 तक 3 साल के लिए आपूर्ति अनुबंध है। इसमें आपूर्ति अवधि को 7 साल तक बढ़ाने और उत्पादन बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है।
निर्भरता
चीन पर निर्भरता कम करेगी टेस्ला
इस समझौते के तहत LGES एलन मस्क की कंपनी को अमेरिकी कारखाने से ऊर्जा भंडारण सिस्टम के लिए लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरियां प्रदान करेगी। इन बैटरियों की आपूर्ति कंपनी के मिशिगन स्थित कारखाने से की जाएगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मौजूदा टैरिफ वार और नीतिगत चुनौतियों के बीच चीनी आपूर्तिकर्ताओं पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही है। इसके तहत, टेस्ला का लक्ष्य चीन से अपने आयात को कम करना है।
परेशानी
चीन से बैटरी मंगवाने में आ रही परेशानी
टेस्ला वर्तमान में चीन से LFP बैटरियों का आयात करती है, लेकिन उच्च टैरिफ के कारण वहां से इन्हें मंगवाना उनके लिए कठिन होता जा रहा है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) वैभव तनेजा ने अप्रैल में कहा था कि टैरिफ के कारण टेस्ला ऊर्जा भंडारण व्यवसाय के लिए गैर-चीनी बैटरी आपूर्तिकर्ताओं को सुरक्षित करने पर विचार कर रही है। बता दें कि इसी सप्ताह टेस्ला ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ चिप आपूर्ति की बड़ी डील की थी।