टेस्ला भारत में कारखाना लगाने के लिए तलाश रही जमीन, इस राज्य पर है पहली नजर
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपना प्लांट लगाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए उसकी प्राथमिकता में महाराष्ट्र सबसे आगे है।
सूत्रों के अनुसार, अरबपति एलन मस्क की कंपनी ने महाराष्ट्र पर ज्यादा ध्यान लगाने के पीछे एक बड़ा कारण है। टेस्ला का पहले से ही पुणे में एक कार्यालय है और राज्य में उसके कई आपूर्तिकर्ता हैं।
बता दें, टेस्ला अगले महीने से अपनी कारों की बिक्री शुरू कर सकती है।
जगह
सरकार ने बताई ये 2 जगह
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने कंपनी को चाकन और चिखली के पास साइट्स की पेशकश की है, जो पुणे के करीब हैं।
चाकन भारत के सबसे बड़े ऑटो निर्माण केंद्र में से एक है, जहां मर्सिडीज-बेंज, टाटा मोटर्स फॉक्सवैगन समेत कई कंपनियों की गाड़ियों का उत्पादन किया जाता है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी ने नए पदों को भरने के लिए टाटा मोटर्स में कई वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया है।
भर्ती
भर्ती के लिए निकाले विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात के बाद भारत के लिए टेस्ला की योजनाओं को बढ़ावा मिला है।
इससे पहले, ब्लूमबर्ग ने बताया था कि टेस्ला भारत में भर्ती योजनाओं के साथ अपना आधार बढ़ा रहा है। यह संकेत देता है कि वह जल्द ही बाजार में प्रवेश करना चाहता है।
हाल ही में कंपनी ने अपने लिंक्डइन पेज पर कार बिक्री के लिए 13 भूमिकाओं पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
योजना
कारखाना लगाने के पीछे क्या है योजना?
टेस्ला का भारत में कारखाना लगाने की योजना भारत सरकार की नई EV नीति के अनुरूप है, जिसके तहत विदेशी कंपनियों को भारत में प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सरकार ने पिछले साल मार्च में नई नीति घोषित की थी और टेस्ला इसी का फायदा उठाना चाहती है।
इसके तहत 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,347 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश और 3 साल में प्लांट लगाने वाली कंपनियों के चुनिंदा EVs पर आयात शुल्क में छूट मिलेगी।