LOADING...
टेस्ला ने एलन मस्क को दिए 9.6 करोड़ शेयर, जानिए क्या है कारण 
टेस्ला ने एलन मस्क को नए शेयर जारी किए हैं (तस्वीर: एक्स/@ElonMuskNews47)

टेस्ला ने एलन मस्क को दिए 9.6 करोड़ शेयर, जानिए क्या है कारण 

Aug 04, 2025
05:48 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क के लिए लगभग 29 अरब डॉलर (करीब 837 अरब रुपये) मूल्य के 9.6 करोड़ शेयर जारी किए हैं। यह कदम अरबपति उद्यमी को कंपनी के शीर्ष पर बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। दरअसल वह उस अदालती फैसले के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिसने शेयरधारकों के साथ अन्याय करने के कारण उनके मूल वेतन समझौते को रद्द कर दिया था।

कारण 

इस कारण दिए गए शेयर 

विशेष समिति ने फाइलिंग में कहा कि नया पुरस्कार धीरे-धीरे मस्क की वोटिंग शक्ति को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। इसके बारे में उन्होंने और शेयरधारकों ने लगातार कहा है कि यह टेस्ला के मिशन पर उनका ध्यान केंद्रित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। दस्तावेज में कहा गया है कि मस्क को टेस्ला को प्रति शेयर प्रतिबंधित स्टॉक के लिए 23.34 डॉलर (करीब 2,035 रुपये) का भुगतान करना होगा।

बदलाव 

टेस्ला में बदलाव कर रहे हैं मस्क 

इस साल की शुरुआत में EV निर्माता ने कहा था कि बोर्ड ने मस्क से जुड़े कुछ मुआवजे के मामलों पर विचार करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। टेस्ला एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, क्योंकि 13 फीसदी हिस्सेदारी के साथ उसके सबसे बड़े शेयरधारक मस्क किफायती EV प्लेटफॉर्म से रोबोटैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इससे कंपनी कार निर्माता की बजाय AI और रोबोटिक्स फर्म के रूप में स्थापित हो रही है।

केस 

इस मामले के खिलाफ लड़ रहे हैं मस्क

2024 में डेलावेयर की एक अदालत ने मस्क के 2018 के 50 अरब डॉलर (करीब 4,360 अरब रुपये) से अधिक मूल्य के मुआवजे के पैकेज को रद्द कर दिया था। इसका कारण बताया गया कि टेस्ला बोर्ड की अनुमोदन प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण और शेयरधारकों के साथ अन्यायपूर्ण थी। मस्क ने मार्च में इस आदेश के खिलाफ अपील दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि निचली अदालत के न्यायाधीश ने रिकॉर्ड मुआवजा रद्द करने में कई कानूनी गलतियां कीं।