Page Loader
TCS अब नहीं रही दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, हुआ बड़ा नुकसान 
TCS के शेयरों में लगातार हो रही गिरावट से पूंजीकरण में भारी नुकसान हुआ है

TCS अब नहीं रही दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, हुआ बड़ा नुकसान 

Mar 02, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को इस सप्ताह बाजार में बड़ा झटका लगा है। उसका बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 1.09 लाख करोड़ रुपये के नुकसान के साथ अब 12.61 लाख करोड़ रुपये रह गया है। ऐसे में TCS अब देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के स्थान से खिसकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई। HDFC बैंक ने उसे पछाड़कर दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है। यह ऐसे समय हुआ है, जब कंपनी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

गिरावट 

शेयरों में हुई इतनी गिरावट 

टाटा समूह की टेक कंपनी के शेयर में इस साल के 2 महीनों में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि 6 महीनों में कंपनी के शेयर 23 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। पिछले सप्ताह भी TCS को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी के शेयर में 6.68 फीसदी का नुकसान देखने को मिला है। एक सप्ताह में शेयर में 249.10 रुपए की गिरावट आ चुकी है और शेयर के दाम 3,478 रुपए पर आ चुके हैं।

नुकसान 

इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान 

टाटा समूह की TCS के मूल्यांकन में गिरावट भारतीय शेयर बाजार में व्यापक मंदी के रुझान को दर्शाती है। 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 को सामूहिक रूप से बाजार मूल्यांकन में 3.09 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सबसे अधिक प्रभावित होने वालों में इंफोसिस को 52,698 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल को 39,230 करोड़ रुपये और भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 38,026 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है।