के कृतिवासन बने TCS के नये CEO, जानिए उन्होंने कहां से की पढ़ाई
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को के कृतिवासन को कंपनी का नया CEO और MD नामित किया।
TCS ने कहा कि वर्तमान CEO और MD राजेश गोपीनाथन 15 सितंबर को पद छोड़ देंगे और कृतिवासन अगले वित्तीय वर्ष में कार्यभार संभालेंगे।
कृतिवासन वर्तमान में TCS में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा व्यवसाय समूह के प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड हैं। इससे पहले उन्होंने वितरण, मैनेजमेंट और सेल्स में कई अहम भूमिकाएँ निभाई हैं।
पढाई
के कृतिवासन ने यहां से की है पढ़ाई
के कृतिवासन ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और IIT कानपुर से औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
TCS के साथ उन्होंने 1989 से काम करना शुरू किया और वह 34 से अधिक वर्षों से वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
कृतिवासन TCS इबेरोअमेरिका, TCS आयरलैंड के निदेशक मंडल और TCS टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस AG के सुपरवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी हैं।