TCS ने वर्क फ्रॉम होम किया खत्म, 1 अक्टूबर से कर्मचारियों को आना होगा ऑफिस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने सभी कर्मचारियों को जल्द ही ऑफिस से काम करने के लिए बुला सकती है। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, TCS सभी कर्मचारियों के लिए 1 अक्टूबर, 2023 से वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर सकती है। कंपनी के एक आंतरिक ईमेल से पता चलता है कि अभी कुछ कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आने के लिए कहा गया है। बता दें कि, TCS IT सर्विस सेक्टर में लाखों भारतीय कर्मचारियों को रोजगार देती है।
पिछले साल से कंपनी ने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना किया था शुरू
कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद TCS समेत दुनिया की बहुत-सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा था। महामारी खत्म होने के बाद कंपनी ने पिछले साल सितंबर में कर्मचारियों को रोस्टर पालन करने और सप्ताह में 3 दिन ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा था। कंपनी ने रोस्टर का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।
सभी कर्मचारियों को नहीं भेजा जा रहा ईमेल
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की तरफ से फिलहाल कुछ ही कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए ईमेल भेजा गया है, लेकिन कंपनी जल्द ही अपने सभी कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करने के लिए ऑफिस बुला सकती है। TCS की तरफ से वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। वर्क फ्रॉम होम खत्म करने के बाद भी कंपनी कुछ हाइब्रिड नीतियों को बरकरार रख सकती।