टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO पहले दिन 3 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब
क्या है खबर?
टाटा समूह का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) करीब 2 दशक बाद आज (22 नवंबर) खोला गया, जिसे निवेशकों की जबरदस्त प्रक्रिया मिल रही है।
आज सुबह 10:00 बजे करीब टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO को खोला गया और केवल 1 घंटे के भीतर सुबह 11:00 बजे यह पूरी तरह भर गया।
ऑफर को 3.21 गुना सब्सक्राइब किया गया है, निवेशकों ने 4.5 के ऑफर के मुकाबले 14.43 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
प्रतिक्रिया
निवेशकों की कैसी रही प्रतिक्रिया?
एक्सचेंजों के पास उपलब्ध सदस्यता डाटा के अनुसार, खुदरा निवेशकों ने अपने कोटे के शेयरों के लिए 2.83 गुना बोली लगाई, जबकि उच्च-नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) के लिए अलग रखे गए हिस्से को 5.15 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 2.19 गुना बोली लगाई।
इसके साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों के लिए अलग रखा गया हिस्सा 0.59 गुना बुक किया गया, जबकि टाटा मोटर्स के शेयरधारकों का हिस्सा 4.47 गुना बुक किया गया।
लिस्टिंग
5 दिसंबर को हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
अनुमान है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शेयर मार्केट में 5 दिसंबर, 2023 को होगी।
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। IPO के तहत लॉट साइज 30 शेयरों का है।
बता दें, इससे पहले मंगलवार को IPO को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था।