टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पहले दिन 180 प्रतिशत तक उछले, निवेशकों में खुशी
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को अपने पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन इन शेयरों में इश्यू प्राइस से 180 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। इस तरह देखा जाए तो इस साल मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज की एंट्री सबसे शानदार रही है। 500 रुपये के इश्यू प्राइस वाला शेयर आज सुबह 1,200 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में यह 1,400 रुपये तक पहुंच गया।
लगभग 70 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO
टाटा समूह की यह कंपनी 3,042 करोड़ रुपये का IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) लेकर आई है और यह 22 नवंबर को खुला था। 24 नवंबर को बंद होने से पहले यह करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO खुलने के शुरुआती 36 मिनट के भीतर ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशकों में इसे लेकर कितनी उत्सुकता थी। इस कंपनी की मार्केट वैल्यूशन 54,353 करोड़ रुपये है।
19 साल बाद आया टाटा समूह की कंपनी का IPO
2 दशकों में यह पहली बार है, जब टाटा समूह की किसी कंपनी का IPO आया है। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था। टाटा टेक्नोलॉजीज 1994 में स्थापित हुई ग्लोबल इंजिनियरिंग सर्विसेस कंपनी है और इसका मुख्य फोकस ऑटोमोटिव उद्योग पर है। यह अपनी सेवाओं और तकनीकी समाधानों के जरिये पैसा कमाती है। कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल और गोल्डमैन सैश समेत 67 एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।