टाटा स्काई ने लॉन्च किए 49 रुपये से शुरू होने वाले ब्रॉडकास्टर पैक, यहाँ लें जानकारी
क्या है खबर?
ब्रॉडकास्टर पैक्स के अपने पोर्टफ़ोलियो के अतिरिक्त टाटा स्काई (Tata Sky) ने अपने ग्राहकों के लिए स्टार इंडिया के सहयोग से नया क्षेत्रीय पैक पेश किया है।
49 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध यह पैक चार विकल्पों के तहत 21 चैनलों: स्टार बंगाली वैल्यू A, स्टार बंगाली वैल्यू B, स्टार बंगाली प्रीमियम A और स्टार बंगाली प्रीमियम B की पेशकश कर रहा है।
नीचे विस्तार से टाटा स्काई के सभी पैक के बारे में बताया गया है।
पैक 1
स्टार बंगाली वैल्यू A
स्टार बंगाली वैल्यू A, टाटा स्काई पर उपलब्ध सबसे ज़्यादा किफ़ायती ब्रॉडकास्टर पैक में से एक है। इसकी कीमत 49 रुपये है, जो करों के बाद आपको 57.80 रुपये प्रति माह में पड़ेगी।
इस पैक के तहत आपको 14 SD चैनल मिलेंगे। जिसमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड, जलशा मूवीज़, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 3 जैसे चैनल शामिल हैं।
यक़ीनन यह प्लान उन लोगों के लिए फ़ायदेमंद होगा, जो स्पोर्ट्स के दीवाने हैं।
पैक 2
स्टार बंगाली वैल्यू B
टाटा स्काई का स्टार बंगाली वैल्यू B पैक भी लगभग स्टार बंगाली वैल्यू A पैक के समान ही है। इसकी कीमत भी टैक्स के साथ 57.80 रुपये प्रति माह है और इसके अंतर्गत भी 14 SD चैनल मिलेंगे।
हालाँकि, इन दोनों विकल्पों के बीच मुख्य अंतर यह है कि वैल्यू B पैक में स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला की जगह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी है। इसलिए यह पैक हिंदी भाषी लोगों के लिए भी बेहतर विकल्प साबित होगा।
पैक
स्टार बंगाली प्रीमियम A
टाटा स्काई का तीसरा नया पैक स्टार बंगाली प्रीमियम A है। इसकी कीमत 79 रुपये है, जो टैक्स के बाद आपको 93.20 रुपये प्रति माह पड़ेगी।
टाटा स्काई के इस पैक के अंतर्गत ग्राहकों को फ़ॉक्स लाइफ, नेट जियो वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड सेलेक्ट, स्टार्स स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला सहित कुल 17 चैनल मिलेंगे।
यह एक बजट पैक की तरह है, जिसमें ग्राहक सबका मज़ा ले सकते हैं।
पैक 4
स्टार बंगाली प्रीमियम B
स्टार बंगाली प्रीमियम B पैक की कीमत 100.30 रुपये है और इसके अंतर्गत कुल 21 चैनल मिलते हैं।
बता दें कि इस पैक के अंतर्गत ग्राहकों को प्रीमियम A पैक के सभी 17 चैनल तो मिलते ही हैं, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी के साथ स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला और चार नए मूवी चैनल: मूवीज़ ओके, स्टार उत्सव मूवीज़, स्टार भारत और स्टार उत्सव भी मिलते हैं।
इसलिए कह सकते हैं कि यह पैक एक आदर्श पैक है।