टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी का विलय लगभग तय, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
क्या है खबर?
टाटा समूह और भारती एयरटेल अपने डायरेक्ट-टू-होम (DTH) व्यवसायों (टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी) का विलय करने के करीब हैं।
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह विलय शेयर स्वैप के जरिए होगा, जिससे एयरटेल के गैर-मोबाइल कारोबार को फायदा मिलेगा।
इस विलय के बाद DTH बाजार में बड़ी कंपनी बनेगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब दर्शक DTH से डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
हिस्सेदारी
किसकी कितनी होगी हिस्सेदारी?
विलय के बाद एयरटेल के पास संयुक्त इकाई में 52-55 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि टाटा प्ले के शेयरधारकों के पास 45-48 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इस नई कंपनी का मूल्य 6,000-7,000 करोड़ रुपये आंका गया है।
सितंबर 2024 तक, दोनों कंपनियों के पास कुल 3.5 करोड़ पेड ग्राहक थे और वित्त वर्ष 2024 में इनका कुल राजस्व 7,000 करोड़ रुपये से अधिक था। इस सौदे से एयरटेल को टाटा प्ले के 1.9 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी।
बदलाव
DTH सेक्टर में बड़ा बदलाव
यह सौदा DTH उद्योग के लिए 2016 में डिश टीवी और वीडियोकॉन D2H विलय के बाद सबसे बड़ा लेन-देन होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के वरिष्ठ अधिकारी नई इकाई का संचालन करेंगे, जबकि टाटा को बोर्ड में 2 सीटें मिलेंगी। दोनों कंपनियां जल्द ही इस समझौते की शर्तों की आधिकारिक घोषणा करेंगी।
यह विलय भारतीय DTH सेक्टर को नया आकार देने और डिजिटल मीडिया बाजार में प्रतिस्पर्धा को मजबूत करने में मदद करेगा।