अंतिम सांसे गिन रही टाटा की लखटकिया नैनो, 2019 में बिकी केवल एक कार
टाटा मोटर्स ने बीते साल एक भी नैनो कार का प्रोडक्शन नहीं किया। एक समय देश के हर मध्यम वर्गीय परिवार का सपना बनी नैनो की 2019 में महज एक यूनिट बिकी। टाटा मोटर्स की तरफ से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि पिछले काफी समय से टाटा इस कार को बंद करने की बात कह रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने औपचारिक तौर पर नैनो को बंद नहीं किया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
ये रहा प्रोडक्शन और बिक्री का आंकड़ा
टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में इस कार का प्रोडक्शन नहीं किया और न ही कोई यूनिट बेची गई, जबकि दिसंबर, 2018 में 82 यूनिट का प्रोडक्शन और 88 यूनिट की बिक्री हुई। वहीं नवंबर, 2018 में 66 यूनिट का प्रोडक्शन, 77 की बिक्री और अक्टूबर, 2018 में 71 यूनिट का प्रोडक्शन किया और 66 यूनिट की बिक्री की। जनवरी से लेकर अक्टूबर, 2019 तक कंपनी ने एक भी यूनिट का प्रोडक्शन नहीं किया।
2019 में बिकी केवल एक नैनो
टाटा मोटर्स ने पिछले साल फरवरी में केवल एक नैनो की बिक्री की थी। यह 2019 में बिकी केवल एकमात्र नैनो थी। इसके अलावा कंपनी नैनो की कोई और यूनिट नहीं बेच पाई। कंपनी का कहना है कि उसने नैनो के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। इसका प्रोडक्शन मांग और पहले के बचे भंडार आदि पर आधारित है। बता दें कि नैनो नए सुरक्षा नियमन और BS-VI उत्सर्जन मानकों पर खरा नहीं उतरती है।
कब लॉन्च हुई थी टाटा नैनो
टाटा मोटर्स ने 2008 के ऑटो एक्सपो में नैनो को पेश किया था। तब इसे लोगों की कार बताया गया, लेकिन बाजार में इसका प्रदर्शन कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और इसकी बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ सकी।
अप्रैल के बाद बंद हो सकता है उत्पादन और बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अप्रैल से इसका प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर सकती है। 1 अप्रैल, 2020 से नए उत्सर्जन नियामक और सुरक्षा मानक लागू हो रहे हैं और इनके बाद नैनो की बिक्री नहीं हो पाएगी। नैनो को मार्च, 2009 में बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत एक लाख रुपये रखी गई थी। असुरक्षित और सस्ती कार की छवि को लेकर नैनो कभी लोगों की पसंदीदा कार नहीं बन पाई।