टाटा समूह गुजरात में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का करेगा निर्माण, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हुई घोषणा
गुजरात के गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया है। इस समिति के दौरान टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने आज (10 जनवरी) कहा है कि टाटा समूह गुजरात में एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का निर्माण करेगा। सेमीकंडक्टर फैक्ट्री की स्थापना गुजरात के धोलेरा में की जाएगी। चंद्रशेखरन ने कहा है कि समूह सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरा करने वाला है और इसी साल ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू किया जाएगा।
लिथियम-आयन बैटरी का भी किया जाएगा निर्माण
सेमीकंडक्टर फैक्ट्री के निर्माण की घोषणा के साथ-साथ चंद्रशेखर ने कहा है कि टाटा समूह गुजरात में 20 गीगावॉट की बैटरी स्टोरेज फैक्ट्री का भी निर्माण शुरू करेगा। उन्होंने कहा है कि समूह 2 महीने में ही साणंद में लिथियम-आयन बैटरी बनाने के लिए फैक्ट्री शुरू करने वाला है। फिलहाल समूह के तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का निर्माण कब तक पूर्ण होगा और इससे कितने लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह कंपनियों में गुजरात में खोलेंगी सेमीकंडक्टर कंपोनेंट प्लांट
10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में कुछ विदेशी कंपनियों ने भी सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में निवेश करने की घोषणा की है। दक्षिण कोरिया की कंपनी सिमटेक ने कहा है कि वह अमेरिकी चिप निर्माता माइक्रोन की आगामी सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग फैसिलिटी के साथ-साथ गुजरात में एक चिप कंपोनेंट बनाने वाली प्लांट की स्थापना करेगी। बता दें, चिप निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यावसायिक एजेंडे का एक प्रमुख मुद्दा है, जिससे कंपनियां इसमें और अधिक निवेश कर रही है।