Page Loader
रतन टाटा के पास हैं कई लग्जरी कारें, जानिए कैसा है उनका घर
रतन टाटा के पास डसॉल्ट फॉल्कन 200 प्राइवेट जेट है

रतन टाटा के पास हैं कई लग्जरी कारें, जानिए कैसा है उनका घर

Feb 27, 2023
09:40 am

क्या है खबर?

टाटा समूह के पूर्व प्रमुख रतन टाटा की गिनती भारत के सबसे सफल कारोबारियों की सूची में होती है। टाटा समूह आज भारत की सबसे बड़े कंपनियों में से एक है। रतन टाटा के पास लाल फेरारी कैलिफोर्निया कार्वी कार है, जिसकी कीमत करीब 3.45 करोड रुपए बताई जाती है। इसके अतिरिक्त रतन टाटा के पास मासेराती क्वाट्रोपोर्टे और मर्सिडीज बेंज S-क्लास कार भी है, जिसकी कीमत 1.5 से 2 करोड रुपए के आसपास बताई जाती है।

घर

कैसा है रतन टाटा का घर?

रतन टाटा मुंबई के कोलाबा में एक आलीशान बंगले में रहते हैं। लगभग 14,000 वर्ग फुट में फैले हुए इस घर की कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है। इस लग्जरी घर में हवेलीनुमा कई कमरे, स्विमिंग पूल, लाउंज और जिम समेत सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। रतन टाटा के पास डसॉल्ट फॉल्कन 200 प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करीब 224 करोड रुपये बताई जाती है। इस प्राइवेट जेट को रतन टाटा खुद भी उड़ाया करते थे।