टाटा कैपिटल लाएगी 174 अरब रुपये का IPO, किस बात का है इंतजार?
क्या है खबर?
फाइनेंशियल सर्विस कंपनी टाटा कैपिटल आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल करने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस IPO का आकार करीब 2 अरब डॉलर (करीब 174 अरब रुपये) होगा और इसके हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन करीब 11 अरब डॉलर (करीब 958 अरब रुपये) बैठेगा।
इसके लिए अब कंपनी को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय की मंजूरी मिलने का इंतजार है।
मंजूरी
IPO को यहां से मिल चुकी है हरी झंड़ी
सूत्रों के अनुसार, टाटा कैपिटल को IPO लाने के लिए NCLT से अंतिम आदेश का इंतजार है, जो चालू वित्त वर्ष के अंत तक मिल सकता है।
कंपनी को दस्तावेजों के मसौदे के बारे में भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला है।
टाटा कैपिटल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में मान्यता दी गई है। कंपनी को IPO के लिए अपने निदेशक मंडल की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
शेयर
कितने शेयर जारी करेगी कंपनी?
टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा कैपिटल IPO के तहत 2.3 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
IPO के अलावा टाटा कैपिटल ने सार्वजनिक सूचीबद्धता से पहले अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिये धन जुटाने की योजना की भी घोषणा की है।
यह देश के वित्तीय क्षेत्र के सबसे बड़े IPO में से एक होगा।