टाटा कैपिटल IPO लॉन्च करने की बना रही योजना, जारी होंगे 23 करोड़ नए शेयर
क्या है खबर?
टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा कैपिटल ने शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) लाने का फैसला किया है, जिसमें 23 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।
मौजूदा शेयरधारक भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, कंपनी को सितंबर, 2025 तक स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना जरूरी है।
हालांकि, IPO के आकार और मूल्यांकन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कदम
टाटा समूह के लिए यह बड़ा कदम होगा
टाटा कैपिटल 2007 में स्थापित की गई थी और यह होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और निवेश सेवाएं देती है।
यह टाटा टेक्नोलॉजीज के 2023 में सार्वजनिक होने के बाद टाटा समूह की पहली कंपनी होगी, जो IPO लाएगी।
कंपनी में टाटा संस की 92.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो IPO लॉन्च होने के बाद शायद थोड़ी कम भी हो सकती है। यह वजह है कि निवेशक इस लिस्टिंग पर खास नजर रख रहे हैं।
पूंजी
IPO से पहले कंपनी मजबूत करेगी पूंजी
IPO से पहले, टाटा कैपिटल 1,504 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू भी लाएगी। इससे कंपनी को अधिक पूंजी मिलेगी और उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।
टाटा समूह की ब्रांड वैल्यू और भारत के वित्तीय सेवा क्षेत्र की बढ़ती मांग के कारण यह IPO निवेशकों के लिए अहम हो सकता है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में जानकारी सामने आ सकती है।