Page Loader
टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने आर्टिफेक्स में खरीदी 80 फीसदी हिस्सेदारी, जानिए क्या होगा फायदा 
टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने आर्टिफेक्स में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है (तस्वीर: एक्स/@ADARSHS64744307)

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने आर्टिफेक्स में खरीदी 80 फीसदी हिस्सेदारी, जानिए क्या होगा फायदा 

Mar 30, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (TACO) ने रविवार (30 मार्च) जगुआर लैंड रोवर (JLR) समूह के एक हिस्से आर्टिफेक्स इंटीरियर सिस्टम्स में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि इस लेनदेन के पूरा होने पर वित्त वर्ष 2025 के 29.6 करोड़ पाउंड (करीब 3,256 करोड़ रुपये) के राजस्व के साथ आर्टिफेक्स TACO में शामिल हो जाएगी।

फायदा 

TACO की यूरोप में स्थिति होगी मजबूत 

कंपनी ने कहा कि उसने JLR ऑटोमोटिव PLC समूह की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर वेंचर्स लिमिटेड से बहुलांश शेयरधारिता खरीदी है, जो टाटा मोटर्स का हिस्सा है। इस अधिग्रहण के साथ TACO ने भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव घटक निर्माताओं में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसके साथ ही उसने यूरोप में JLR वाहनों की सप्लाई चेन के एक अभिन्न अंग के रूप में खुद को स्थापित किया है।

प्रीमियम सेगमेंट 

प्रीमियम सेगमेंट में बढ़ेगी उपस्थिति 

आर्टिफेक्स यूरोप में JLR, BMW मिनी, बेंटले, INEOS और टोयोटा जैसी कंपनियों के लिए इंटीरियर सिस्टम और घटकों में अत्याधुनिक ऑटोमोटिव नवाचार प्रदान करता है। TACO के उपाध्यक्ष अरविंद गोयल ने कहा, "यह अधिग्रहण हमारी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार करने और ऑटोमोटिव इंटीरियर सिस्टम में हमारी विशेषज्ञता को मजबूत करने की हमारी रणनीतिक दृष्टि के अनुरूप है।" साझेदारी आर्टिफेक्स की तकनीकी विशेषज्ञता और उन्नत फैक्ट्री के साथ प्रीमियम ऑटोमोटिव सेगमेंट में भी उपस्थिति को मजबूत करेगी।