Page Loader
टाटा-एयरबस कर्नाटक में स्थापित करेगी भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन
टाटा-एयरबस कर्नाटक में स्थापित करेगी भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन (तस्वीर: एयरबस)

टाटा-एयरबस कर्नाटक में स्थापित करेगी भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन

May 27, 2025
12:24 pm

क्या है खबर?

टाटा समूह और यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस मिलकर भारत की पहली निजी फाइनल असेंबली लाइन (FAL) बना रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार, यह यूनिट कर्नाटक के कोलार में स्थापित होगी और एयरबस के H125 हेलीकॉप्टर बनाएगी। यह यूनिट 'मेक इन इंडिया' योजना के तहत बनाई जा रही है और यह दुनिया की केवल 4 ऐसी असेंबली यूनिटों में से एक होगी। बाकी 3 यूनिट फ्रांस, अमेरिका और ब्राजील में मौजूद हैं।

वजह

कर्नाटक को क्यों मिला यह प्रोजेक्ट? 

कोलार को यह प्रोजेक्ट मिलने की वजह वहां का अच्छा एयरोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल श्रमिक और कर्नाटक सरकार द्वारा दी गई जमीन सब्सिडी जैसी सुविधाएं रहीं। इसने आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे अन्य राज्यों को पीछे छोड़ा। यह यूनिट हर साल करीब 10 हेलीकॉप्टर बनाएगी और भविष्य में यहां उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जाएगा। इस प्लांट से देश में रक्षा उत्पादन क्षमता और आत्मनिर्भरता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

 निर्यात 

रक्षा निर्यात में भारत की बड़ी छलांग 

बीते 11 वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है। साल 2014 में यह जहां 686 करोड़ रुपये था, वहीं 2025 में 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि भारत के आधुनिक और तकनीकी रूप से सक्षम उपकरणों के कारण यह निर्यात और तेजी से बढ़ेगा। रक्षा मंत्रालय ने 2029 तक रक्षा निर्यात को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जो भारत की आत्मनिर्भरता और वैश्विक भूमिका को मजबूत करेगा।