स्विगी लॉन्च करेगी इंस्टामार्ट के लिए अलग ऐप, सेवा का उपयोग करना होगा आसान
क्या है खबर?
स्विगी अपने क्विक कॉमर्स सेवा इंस्टामार्ट के लिए अलग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी का कहना है कि यह कदम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है।
इंस्टामार्ट वर्तमान में स्विगी ऐप में उपलब्ध है, लेकिन जल्द इसे अलग ऐप के रूप में पेश किया जाएगा। इस कदम से ग्राहकों को इंस्टामार्ट का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि वे सिर्फ उसी सर्विस को सर्च करेंगे, जो उन्हें चाहिए।
रणनीति
स्विगी की रणनीति क्या है?
मनीकंट्रोल के अनुसार, स्विगी के सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि कंपनी पहले भी मल्टी-ऐप रणनीति पर काम कर चुकी है। जैसे कि स्विगी ने पहले सुपर डेली, डाइनआउट और इनसेनली गुड जैसे ऐप लॉन्च किए थे।
उनका कहना है कि इंस्टामार्ट को अलग ऐप के रूप में लॉन्च करना कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह ग्राहकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इससे ग्राहक इंस्टामार्ट को एक स्वतंत्र ऐप के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
योजना
स्विगी का उद्देश्य और भविष्य की योजना
स्विगी का लक्ष्य इंस्टामार्ट को 75 शहरों में और लोकप्रिय बनाना है। कंपनी को उम्मीद है कि क्विक कॉमर्स सर्विस का यूजर बेस भविष्य में फूड डिलीवरी से बड़ा हो सकता है।
मजेटी के मुताबिक, कंपनी का उद्देश्य इंस्टामार्ट को नए उत्पादों के साथ और बड़े स्तर पर पेश करना है, ताकि वह ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना सके।
स्विगी इस कदम से अपने ऐप्स की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ ग्राहकों के अनुभव को भी बेहतर बनाना चाहती है।