
स्विगी ने अपनी पिक-एंड-ड्रॉप सेवा 'जिनी' को देशभर में अस्थायी रूप से किया बंद
क्या है खबर?
स्विगी ने अपनी पिक-एंड-ड्रॉप सेवा 'स्विगी जिनी' को भारत के ज्यादातर शहरों में अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
यह सेवा पहले करीब 70 शहरों में चल रही थी, लेकिन अब ऐप पर बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख इलाकों में भी यह दिखाई नहीं दे रही है।
कुछ शहरों में सेवा ऐप पर दिख रही है, लेकिन वहां अस्थायी रूप से अनुपलब्ध का मैसेज आ रहा है। कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कारण
ऑपरेशनल दिक्कतों को बताया गया कारण
स्विगी ने सोशल मीडिया पर पूछने वाले ग्राहकों को बताया है कि ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से सेवा बंद की गई है।
कई यूजर्स को जवाब देते हुए कंपनी ने कहा कि यह ब्रेक अस्थायी है और टीम सेवा को वापस लाने के लिए काम कर रही है।
कुछ जगहों पर यूजर्स को बताया गया कि स्विगी जिनी को ऐप से हटा दिया गया है, लेकिन वापसी की कोई तय तारीख नहीं बताई गई है।
सेवा
पहले भी रोकी गई थी जिनी सेवा
स्विगी जिनी को अप्रैल, 2020 में शुरू किया गया था और यह 70 शहरों तक पहुंच गई थी, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब सेवा रोकी गई है।
2022 में भी इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया था। इस बार की रोक स्विगी की नई 10 मिनट डिलीवरी सेवा 'बोल्ट' को 500 से ज्यादा शहरों में फैलाने के एलान के बाद आई है।
इससे लग रहा है कि कंपनी अब अपना ध्यान बोल्ट पर दे रही है।