LOADING...
स्विगी ने 30 शहरों में पेश की डेस्कईट्स, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
स्विगी ने 30 शहरों में डेस्कईट्स लॉन्च किया है

स्विगी ने 30 शहरों में पेश की डेस्कईट्स, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Aug 04, 2025
03:48 pm

क्या है खबर?

फूडटेक दिग्गज स्विगी ने सोमवार (4 अगस्त) को एक नई पेशकश डेस्कईट्स लॉन्च की है। इसे देशभर के कामकाजी पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है। यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता सहित 30 शहरों में 7,000 से अधिक टेक पार्कों, व्यापार केंद्रों और कॉर्पोरेट परिसरों में कार्यरत पेशेवरों के लिए है। ऑफिस में इस्तेमाल के लिए डिजाइन इस पेशकश में 2 लाख से ज्यादा रेस्टोरेंट के लगभग 7 लाख खाद्य सामग्री शामिल हैं।

एक्सेस

कैसे कर सकते हैं सुविधा काे एक्सेस?

स्विगी ऐप में 'ऑफिस' या 'वर्क' टाइप करके डेस्कईट्स पेशकश को एक्सेस किया जा सकता है। यह लॉन्च कंपनी के कॉर्पोरेट रिवॉर्ड्स प्रोग्राम पर आधारित है, जिसका विस्तार 14,000 से ज्यादा कंपनियों तक हो चुका है और जिसमें 1.5 लाख कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा यह पहल संगठनों को कर्मचारी प्रोत्साहन या कल्याण योजनाओं के हिस्से के रूप में फूड डिलीवरी, इंस्टामार्ट और डाइनआउट जैसे लाभ प्रदान करने में सक्षम बनाती है।

विशिष्ठ समूह 

विशिष्ठ कार्य दिवस के लिए तैयार किया संग्रह

डेस्कईट्स को चुनिंदा संग्रहों- आलू कॉम्बो, स्ट्रेस मंचीज, डेडलाइन डेजर्ट, सिप-टैस्टिक फ्यूल, वन-हैंडेड ग्रैबीज, हेल्दी निबल्स और टीमवर्क बाइट्स के आधार पर डिजाइन किया गया है। हर श्रेणी को एक विशिष्ट कार्य दिवस के लिए तैयार किया गया है, चाहे वह अकेले डेस्क लंच हो या मीटिंग्स के बीच नाश्ता हो। स्विगी के उपाध्यक्ष दीपक मालू ने कहा, "डेस्कईट्स का लक्ष्य ऐसे उपयोग के मामलों को संबोधित करना और अपने डेस्क पर भोजन करने के अनुभव को पुनर्परिभाषित करना है।"