स्विगी ने लॉन्च किया फास्टिंग मोड फीचर, जानिए क्या होगा इससे फायदा
क्या है खबर?
दिग्गज फूड डिलीवरी प्लेटफाॅर्म स्विगी ने आज (10 मार्च) को फास्टिंग मोड फीचर लांच किया है। यह सुविधा यूजर्स को उपवास के दौरान भोजन संबंधी नोटिफिकेशन रोकने की सुविधा प्रदान करता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रमजान से शुरू होकर नवरात्रि जैसे अन्य उपवास अवधियों तक विस्तारित यह सुविधा उपवास के घंटों के दौरान व्यवधान पैदा नहीं करती है।
इसके बाद जरूरत पड़ने पर यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म नोटिफिकेशन जारी करने तैयार रहेगा।
फायदा
रमजान रखने वालों को मिलेगी यह सुविधा
स्विगी ने इस फीचर को लेकर बताया है कि यूजर्स ऐप से किसी भी समय फास्टिंग मोड को चालू या बंद कर सकते हैं।
एक बार एक्टिव होने के बाद रमजान रखने वाले सभी यूजर्स के लिए सुहूर (सुबह होने से पहले) और शाम 4 बजे के बीच फूड नोटिफिकेशन बंद हो जाएंगी।
उपवास के घंटों के बाद नोटिफिकेशन ऑटोमैटिक रूप से फिर से शुरू हो जाएंगी, यूजर्स को नोटिफिकेशन वापस चालू करने की आवश्यकता नहीं होगी।
उपलब्धता
कब तक उपलब्ध रहेगी यह सुविधा?
यह मोड पूरे साल विभिन्न उपवास अवसरों पर उपलब्ध रहेगा, जिससे यूजर्स को अपने भोजन संबंधी नोटिफिकेशन के प्रबंधन में अधिक आसानी होगी।
बता दें, इस साल की शुरुआत में स्विगी ने इंस्टेंट फूड डिलीवरी के लिए 'SNACC' नामक नया ऐप लॉन्च किया था। यह ऐप 15 मिनट में क्विक बाइट्स, बेवरेज और खाने की डिलीवरी का वादा करता है।
इस नए ऐप से यूजर्स तुरंत स्वादिष्ट नाश्ता, कॉफी, ब्रेड और अंडे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।