स्विगी के CEO और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी की कितनी है संपत्ति?
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्रीहर्ष मजेटी देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। मजेटी का जन्म 1988 में कर्नाटक के बेंगलुरू में एक उद्यमी परिवार में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज से इंजीनियरिंग (BE) की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद 2011 में उन्होंने IIM-कलकत्ता में दाखिला लिया और MBA की पढ़ाई पूरी की।
श्रीहर्ष मजेटी का करियर
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मजेटी ने लंदन में नोमुरा इंटरनेशनल में एक इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए केवल एक साल बाद ही यह काम छोड़ दिया। वह एक बड़े साइकिल यात्री रहे हैं और उन्होंने फ्रांस, इटली और स्पेन सहित कई अन्य यूरोपीय देशों में साइकिल पर 3,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है।
श्रीहर्ष मजेटी की संपत्ति
मजेटी ने 2013 में बंडल की सह-स्थापना की, जो एक प्रभावी उपकरण है जो पूरे भारत से विभिन्न कूरियर कम्पनियों को एक साथ लाकर ई-कॉमर्स कंपनियों को डिलीवरी करने में मदद करता है। एक साल बाद 2014 में उन्होंने बंडल का नाम बदलकर स्विगी कर दिया। देखते ही देखते यह तेजी से देश में सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग सर्विस बन गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मजेटी की अनुमानित संपत्ति 14,000 करोड़ रुपये है।