LOADING...
स्विगी और इटरनल के शेयरों में गिरावट, क्या है इसके पीछे की वजह?
स्विगी और इटरनल के शेयरों में गिरावट

स्विगी और इटरनल के शेयरों में गिरावट, क्या है इसके पीछे की वजह?

Jun 09, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (9 जून) फूड डिलीवरी कंपनियों स्विगी लिमिटेड और जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड के शेयरों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। CNBC TV-18 की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरावट तब आई जब जानकारी मिली कि रैपिडो बेंगलुरु में अपना फूड डिलीवरी पायलट इस महीने शुरू करने वाला है। रैपिडो यह सेवा शुरू करने के लिए पहले ही कुछ रेस्तरां से बातचीत कर चुकी है।

वजह

रैपिडो की सस्ती फीस बनी गिरावट की बड़ी वजह

रैपिडो 400 रुपये से कम के ऑर्डर पर 25 रुपये और 400 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 50 रुपये की फ्लैट फीस लेगा, जिससे उसकी कमीशन दर 8-15 प्रतिशत के बीच बनेगी। इसके उलट, स्विगी और जोमैटो आमतौर पर 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक की दर से कमीशन लेते हैं। रैपिडो की यह रणनीति रेस्तरां और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जिससे स्विगी और जोमैटो की बाजार हिस्सेदारी पर असर पड़ने की आशंका है।

शेयर

शेयरों में हालिया तेजी पर लगा ब्रेक

स्विगी और इटरनल के शेयरों में पिछले हफ्ते तेजी देखी गई थी जब खबर आई थी कि जेप्टो का IPO फिलहाल टल सकती है। इस कारण इन कंपनियों के शेयर चढ़े थे, लेकिन रैपिडो की खबर से आज गिरावट आ गई। स्विगी का शेयर 2.7 प्रतिशत गिरकर 364.4 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इटरनल लिमिटेड का शेयर 1 प्रतिशत गिरकर 259.17 रुपये पर पहुंचा। इस तरह दोनों कंपनियों के शेयरों ने 3 दिन से जारी तेजी को विराम दे दिया।