Page Loader
गायिका के साथ-साथ सफल कारोबारी भी हैं अनन्या बिड़ला, जानिए इनकी संपत्ति
अनन्या बिड़ला का जन्म मुंबई में एक व्यापारिक परिवार में हुआ था

गायिका के साथ-साथ सफल कारोबारी भी हैं अनन्या बिड़ला, जानिए इनकी संपत्ति

Oct 16, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

फाइनेंस कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अनन्या बिड़ला एक जानी-मानी व्यवसायी और गायिका हैं। वह बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी बेटी हैं, जो फोर्ब्स की 2023 की भारतीय अरबपतियों की सूची में भारत के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अनन्या का जन्म 17 जुलाई, 1994 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की है।

करियर

अनन्या ने 2012 में की स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की स्थापना

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए वह यूनाइटेड किंगडम (UK) चली गईं, जहां उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर अर्थशास्त्र और प्रबंधन में डिग्री हासिल की। पढ़ाई खत्म करने के बाद 2012 में उन्होंने स्वतंत्र माइक्रोफिन की स्थापना की, जो ग्रामीण भारत में रहने वाली महिला व्यवसायियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। वह हस्तनिर्मित उत्पाद बेचने वाली लग्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्यूरोकार्टे की भी संस्थापक हैं।

संपत्ति

अनन्या बिड़ला की कितनी है संपत्ति 

अनन्या व्यवसायी होने के साथ-साथ एक सफल संगीतकार भी हैं और उन्होंने अपने संगीत के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी काम करती हैं। इसके लिए उन्होंने अनन्या बिड़ला फाउंडेशन की स्थापना की है, जो देश में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देता है। यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों में अनुदान प्रदान करता है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, अनन्या की अनुमानित संपत्ति 1,082 अरब रुपये है।