केंद्रीय बजट के कारण 1 फरवरी, 2025 को खुला रहेगा शेयर बाजार, NSE ने दी जानकारी
केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश किया जाएगा और इस दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लाइव ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे। इन दोनों एक्सचेंजों ने आज (23 दिसंबर) सर्कुलर जारी कर निर्णय की जानकारी दी। सर्कुलर में बताया गया कि निपटान अवकाश के कारण उस दिन 'T0' सत्र नहीं होगा, लेकिन केंद्रीय बजट के कारण बाजार में सामान्य ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय बजट के प्रभावी अनुपालन के लिए लिया गया है।
पहली बार नहीं होगा ऐसा
बजट दिवस पर शेयर बाजार खुले रखने की यह प्रथा नई नहीं है। पहले भी, 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 जैसे गैर-कार्य दिवसों पर बजट घोषणाओं के बाद बाजार खोले गए थे। NSE ने बताया कि 1 फरवरी, 2025 को निपटान अवकाश के कारण 'T0' सत्र नहीं होगा। इसका मतलब है कि जिन व्यापारों में उसी दिन निपटान की आवश्यकता होती है, वे उस दिन नहीं होंगे। यह निर्णय व्यापार और निपटान प्रक्रियाओं को प्रभावित करेगा।
क्या होगा इसका फायदा?
कराधान, सरकारी खर्च और आर्थिक सुधारों से जुड़े निर्णयों का अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ता है, जिससे बाजारों में गतिविधि और अस्थिरता बढ़ती है। 1 फरवरी को बाजार खुले रखने का निर्णय निवेशकों को बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का अवसर देता है। यह मूल्य निर्धारण के लिए एक मंच भी बनाता है और इस महत्वपूर्ण आर्थिक घटना के दौरान बाजार के सही ढंग से संचालन को सुनिश्चित करता है। इससे बाजार में सुगमता और पारदर्शिता बनी रहती है।