शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 64,958 पर तो निफ्टी 19,411 अंकों पर हुआ बंद
क्या है खबर?
आज (6 नवंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में तेज बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 594 अंक की बड़ी बढ़त के साथ आज 64,958.69 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 181 अंक चढ़कर 19,411.80 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 69 अंक की बढ़त के साथ 11,380.85 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज आरती इंडस्ट्रीज, JK सीमेंट और मेट्रोपोलिस ने क्रमशः 10.22 फीसदी, 8.63 फीसदी और 6.64 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
दीपक नाइट्रेट और डिविस लैब्स के शेयर में भी क्रमशः 5.75 फीसदी और 5.03 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
बैंक ऑफ बड़ौदा, जी एंटरटेनमेंट, इंडस टावर्स, वोडाफोन-आइडिया और यूनाइटेड ब्रेवरीज क्रमशः 4.05 फीसदी, 2.40 फीसदी, 1.91 फीसदी, 1.82 फीसदी और 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी शेयर मार्केट के S&P 500 और डाउ जोन्स क्रमशः 0.94 फीसदी और 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।
एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, जकार्ता कम्पोजिट, KOSPI, शंघाई कम्पोजिटऔर हैंग सेंग भी गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोपीय शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 0.18 फीसदी और 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर रहें।