
शेयर बाजार: सेंसेक्स 529 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,711 अंकों पर हुआ बंद
क्या है खबर?
सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 529 अंकों की बढ़त के साथ 66,589.93 अंको पर, जबकि निफ्टी 147 अंक चढ़कर 19,711.50 अंकों पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 22 अंक की बढ़त के साथ 10,373.75 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज CAC और FTSE गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज RBL बैंक, जी एंटरटेनमेंट और इंडस टावर्स ने क्रमशः 7.11 फीसदी, 6.32 फीसदी और 4.73 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
नालको और वोडाफोन-आइडिया के शेयर में भी क्रमशः 4.37 फीसदी और 3.40 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
बंधन बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, AU स्मॉल फाइनेंस और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज क्रमशः 2.82 फीसदी, 2.45 फीसदी, 2.24 फीसदी, 1.77 फीसदी और 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।