Page Loader
शेयर बाजार: सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,523 पर हुआ बंद
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: पिक्साबे)

शेयर बाजार: सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,523 पर हुआ बंद

Sep 28, 2023
04:09 pm

क्या है खबर?

बुधवार की मामूली बढ़त के बाद गुरुवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 610 अंक की गिरावट के साथ आज 65,508.32 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 193 अंक फिसलकर 19,523.50 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 201 अंक की गिरावट के साथ 11,453.65 अंक पर बंद हुआ।

गेनर्स लूजर्स

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

टॉप गेनर्स में आज MCX इंडिया, CG कंज्यूमर और चोला इन्वेस्ट ने क्रमशः 8.24 फीसदी, 2.24 फीसदी और 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। लार्सन और सिंजीन इंटरनेशनल के शेयर में भी क्रमशः 1.52 फीसदी और 1.03 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स, बर्जर पेंट्स, टेक महिंद्रा, मैरिको और एशियन पेंट्स क्रमशः 50.77 फीसदी, 5.66 फीसदी, 4.59 फीसदी, 4.11 फीसदी और 3.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल?

खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी शेयर मार्केट के S&P 500 और डाउ जोन्स क्रमशः 0.02 फीसदी और 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे। एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, जकार्ता कम्पोजिट, KOSPI, सेट कम्पोजिटऔर हैंग सेंग भी बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 00.13 फीसदी और 00.32 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।