शेयर बाजार: सेंसेक्स 365 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,428 पर हुआ बंद
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 365 अंक की गिरावट के साथ आज 65,322.65 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 114 अंक फिसलकर 19,428.30 अंक पर बंद हुआ। हफ्ते के अंतिम करोबारी दिन मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 46 अंक की गिरावट के साथ आज 10,821.85 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज हिंद कॉपर, इंडिया सीमेंट और REC ने क्रमशः 7.22 फीसदी, 4.90 फीसदी और 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। HCL टेक और जिंदल स्टील के शेयर में भी क्रमशः 3.28 फीसदी और 3.23 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। अपोलो टायर्स, एल्केम लैब, इंफो एज, जी एंटरटेनमेंट और कैन फिन होम्स क्रमशः 8.27 फीसदी, 7.71 फीसदी, 4.06 फीसदी, 4.06 फीसदी और 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी शेयर मार्केट के S&P 500 और डाउ जोन्स क्रमशः 0.03 फीसदी और 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे। यूरोपीय शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX, FTSE और CAC क्रमशः 0.47 फीसदी, 1.08 फीसदी और 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर थे। एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, जकार्ता कम्पोजिट और हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।