
शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 64,933 पर तो निफ्टी 19,443 अंक पर हुआ बंद
क्या है खबर?
आज (13 नवंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 325 अंक की गिरावट के साथ आज 64,933.87 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82 अंक लुढ़कर 19,443.50 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा।
निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 17 अंक की गिरावट के साथ 11,673.40 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स जूलर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज हिंद कॉपर, भेल और कोल इंडिया ने क्रमशः 8.07 फीसदी, 5.70 फीसदी और 5.29 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
केनरा बैंक और MCX इंडिया के शेयर में भी क्रमशः 4.17 फीसदी और 3.86 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
ग्लेनमार्क, पेज इंडस्ट्रीज, बायोकॉन, चंबल फर्ट और एबॉट इंडिया क्रमशः 5.03 फीसदी, 3.44 फीसदी, 3.17 फीसदी, 2.90 फीसदी और 2.78 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
ग्लोबल
ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी शेयर मार्केट के S&P 500 और नैस्डैक क्रमशः 1.56 फीसदी और 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।
एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, जकार्ता कम्पोजिट, सेट कम्पोजिट, शंघाई कम्पोजिट और हैंग सेंग भी बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 0.51 फीसदी और 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।