LOADING...
शेयर बाजार: TCS के शेयर में सुबह-सुबह 2 प्रतिशत की गिरावट, जानिए क्या है वजह
TCS के शेयर में सुबह-सुबह 2 प्रतिशत की गिरावट

शेयर बाजार: TCS के शेयर में सुबह-सुबह 2 प्रतिशत की गिरावट, जानिए क्या है वजह

Jul 28, 2025
10:34 am

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (28 जुलाई) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत टूट कर 3,081.20 रुपये तक गिर गए। इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनी की वह योजना मानी जा रही है, जिसके तहत वह वित्त वर्ष 2025-26 में वैश्विक स्तर पर करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है।

 वजह 

गिरावट के पीछे की वजह और रणनीति

TCS की यह छंटनी योजना उसके भविष्य के लिए तैयार संगठन बनने की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को अपनाने और बाजार विस्तार पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। छंटनी मुख्य रूप से मध्यम और वरिष्ठ प्रबंधन पर केंद्रित होगी। CEO के. कृतिवासन ने कहा कि यह कदम कर्मचारी संख्या घटाने के लिए नहीं, बल्कि कौशल असंतुलन और तैनाती में चुनौतियों के कारण उठाया गया है। TCS योग्य प्रतिभाओं की भर्ती और प्रशिक्षण जारी रखेगी।

 नीति 

कर्मचारी नीति और एट्रिशन का हाल

TCS ने हाल ही में अपनी बेंच नीति में बदलाव किया है, जिसके तहत कर्मचारियों को सालाना 225 बिल योग्य दिन पूरे करने होंगे और बेंच पर समय 35 दिनों से अधिक नहीं होना चाहिए। कंपनी की एट्रिशन दर जून, 2025 तक बढ़कर 13.8 प्रतिशत हो गई, जो पिछली तिमाही में 13.3 प्रतिशत थी। कंपनी के CFO ने इसे चिंता का विषय बताया और कहा कि शीर्ष प्रतिभाओं को बनाए रखने पर नए सिरे से ध्यान दिया जा रहा है।

प्रदर्शन

तिमाही नतीजे और शेयर का प्रदर्शन

TCS ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 12,760 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछली तिमाही से 4.38 प्रतिशत अधिक है। राजस्व 1.6 प्रतिशत घटकर 63,437 करोड़ रुपये और EBIT भी 0.6 प्रतिशत घटकर 15,514 करोड़ रुपये रहा। EBIT मार्जिन 24.5 प्रतिशत रहा और 11 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया गया। TCS के शेयरों ने पिछले एक साल में 30 प्रतिशत और 6 महीनों में 23 प्रतिशत तक की गिरावट दिखाई है।