शेयर बाजार में आज फिर देखने को मिल रही सुस्ती, जानिए क्या है गिरावट की वजह
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है।
सुबह-सुबह ही निफ्टी 50 इंडेक्स 22,963 पर खुलने के बाद उच्च स्तर पर टिक नहीं सका और 22,801 तक गिर गया। सेंसेक्स भी 76,073 पर खुलकर 75,531 तक फिसल गया।
निफ्टी बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जिसमें 48,814 के आंकड़े को छुआ गया। बता दें, बीते दिन लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।
वजह
आर्थिक अनिश्चितता
शेयर बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण आर्थिक अनिश्चितता है।
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार भागीदारों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा से बाजार में घबराहट और नकारात्मक धारणा पैदा हुई है।
इसने वैश्विक व्यापार पर असर डाला है, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है और बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा है।
अमेरिकी बैंक का सोना भेजना
अमेरिकी बैंक का सोना भेजना
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर के अनुसार, अमेरिका के बैंक अरबों डॉलर का सोना न्यूयॉर्क भेज रहे हैं।
ट्रंप की टैरिफ नीति और व्यापार युद्ध के डर के कारण सोने की मांग बढ़ गई है। इससे निवेशक अब सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं और इक्विटी बाजार से पैसे निकालकर सोने में निवेश कर रहे हैं।
यह भारतीय बाजार में बिकवाली का प्रमुख कारण बन रहा है, जिससे शेयरों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
आय
निराशाजनक आय सीजन
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध और रणनीतिकार के प्रमुख शेषाद्रि सेन के अनुसार, तीसरी तिमाही का आय सीजन उम्मीद से कम रहा, जिससे बाजार में गिरावट आई है।
निफ्टी और BSE 500 कंपनियों का प्रॉफिट उम्मीद से कम बढ़ा, जिससे निवेशकों का विश्वास कमजोर हुआ।
स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी भारी गिरावट आई, जिससे बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। इस स्थिति में बाजार दबाव में है और निवेशकों की बेचैनी बढ़ी हुई है।