Page Loader
शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 65,205 पर तो निफ्टी 19,322 पर हुआ बंद
निफ्टी मिडकैप 50 आज 10,142.95 अंक पर बंद हुआ (तस्वीर: पिक्साबे)

शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 65,205 पर तो निफ्टी 19,322 पर हुआ बंद

Jul 03, 2023
03:53 pm

क्या है खबर?

सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 486 अंक की बढ़त के साथ 65,205.05 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 133 अंक चढ़कर 19,322.50 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 16 अंक की बढत के साथ 10,142.95 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज FTSE और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

गेनर्स लूजर्स

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

टॉप गेनर्स में आज L&T फाइनेंस, IDFC और केनरा बैंक ने क्रमशः 7.56 फीसदी, 6.33 फीसदी और 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। बैंक ऑफ बड़ौदा और IOC के शेयर में भी क्रमशः 4.60 फीसदी और 4.33 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। परसिस्टेंट, कमिंस, बंधन बैंक, मन्नापुरम फाइनेंस और लौरस लैब्स क्रमशः 2.98 फीसदी, 2.74 फीसदी, 2.73 फीसदी, 2.68 फीसदी और 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।