Page Loader
शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 62,787 पर तो निफ्टी 18,593 पर हुआ बंद
ग्लोबल मार्केट में आज FTSE और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए (तस्वीर: पिक्साबे)

शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 62,787 पर तो निफ्टी 18,593 पर हुआ बंद

Jun 05, 2023
03:55 pm

क्या है खबर?

सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 240 अंक की बढ़त के साथ 62,787.47 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 59 अंक चढ़कर 18,593.80 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 8 अंक की बढत के साथ 9,638.15 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज FTSE और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

गेनर्स लूजर्स

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर 

टॉप गेनर्स में आज M&M, जी एंटरटेनमेंट और हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स क्रमशः 4.03 फीसदी, 3.98 फीसदी और 3.65 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। रेन इंडस्ट्रीज और ICICI प्रूडेंशियल के शेयर में भी क्रमशः 3.54 फीसदी और 2.96 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंफो एज, AU स्माल फाइनेंस, AB कैपिटल, कैन फिन होम्स और मन्नापुरम फाइनेंस क्रमशः 3.03 फीसदी, 2.91 फीसदी, 2.35 फीसदी, 1.66 फीसदी और 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।