Page Loader
शेयर बाजार: सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,341 पर हुआ बंद
ग्लोबल मार्केट में आज CAC और DAX लाल निशान पर बंद हुए

शेयर बाजार: सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,341 पर हुआ बंद

May 22, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के साथ 61,963.68 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 111 अंक चढ़कर 18,341.40 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 59 अंक की बढ़त के साथ 9,235.30 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज CAC और DAX गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

गेनर्स लूजर्स

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर 

टॉप गेनर्स में आज अडाणी इंटरप्राइज, मुथूट फाइनेंस और बालकृष्णन ने क्रमशः 18.92 फीसदी, 8.63 फीसदी और 6.61 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। डिक्शन टेक्नोलॉग और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में भी क्रमशः 6.46 फीसदी और 6.05 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। सीमेंस, ग्लेनमार्क, MCX इंडिया, IEX और PVR INOX क्रमशः 8.68 फीसदी, 2.93 फीसदी, 2.31 फीसदी, 2.08 फीसदी और 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।