शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 72,000 पार, निफ्टी 21,654 पर हुआ बंद
आज (27 दिसंबर) को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 701 अंक की बढ़त के साथ आज 72,038.43 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 213 अंक चढ़कर 21,654.50 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा ही माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 40 अंक की बढ़त के साथ 12,946.50 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज हिंडाल्को, अल्ट्रा टेक सीमेंट और बजाज ऑटो ने क्रमशः 4.44 फीसदी, 4.17 फीसदी और 3.79 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। PNB और डालमिया भारत के शेयर में भी क्रमशः 3.73 फीसदी और 3.62 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। वेदांता, कमिंस, REC, पावर फाइनेंस और मेट्रोपोलिस क्रमशः 3.55 फीसदी, 2.15 फीसदी, 2.03 फीसदी, 1.90 फीसदी और 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी शेयर बाजार के नैस्डेक और डॉव जोन्स क्रमशः 0.52 फीसदी और 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे। एशियन बाजार में गिफ्ट निफ्टी, KOSPI, शंघाई कंपोजिट, सेट कम्पोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में भी आज उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 0.09 फीसदी और 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।