शेयर बाजार: सेंसेक्स में आया 474 अंकों का उछाल, निफ्टी 19,979 अंकों पर बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 474 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 67,571.90 अंको पर, जबकि निफ्टी 146 अंक चढ़कर 19,979.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 21 अंक की वृद्धि के साथ 10,476.25 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज CAC और FTSE बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टाॅप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज पॉलीकैब, HDFC AMC और RBL बैंक ने क्रमशः 9.48 फीसदी, 4.65 फीसदी और 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
अरबिंदो फार्मा और ग्लेनमार्क के शेयर में भी क्रमशः 2.86 फीसदी और 2.85 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
रिलायंस, ABB इंडिया, श्री सीमेंट्स, JK सीमेंट और ICICI प्रूडेंशियल क्रमशः 7.81 फीसदी, 6.44 फीसदी, 2.58 फीसदी, 2.15 फीसदी और 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।